Posts

आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड नं 13 में किया गया टीकाकरण कार्यक्रम

Image
Apna Lakshya News By: R.C.Mishra अनूपपुर जिले के कोतमा के वार्ड नं 13में आंगनबाड़ी केंद्र में महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनीता सोनवानी के निर्देशन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शांति अहिरवार और सहायिका के सहयोग से इस कोरोना काल में जनसेवा का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।यहां बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।समस्त उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव के निर्देश दिए गए।सभी को पोषक तत्वों से परिपूर्ण आहार लेने की सलाह के साथ पोषक तत्वों से परिपूर्ण खाद्य पदार्थ खिलाकर कोरोना से जंग के लिए उत्साहित किया गया।

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर

Image
Apna Lakshya News  By: Chandan Kewat कोतमा/ अनूपपुर जिले में कोने कोने में राजश्री और अन्य उत्पादों पर जबरदस्त बाजार गर्म है।पिछले लगभग डेढ़ से दो महीनों में आम जन अपने घरों पर बैठकर अपनी आमदनी का साधन पूर्णतया बन्द कर लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं और इसी लॉक डाउन में बड़े व्यापारी अपनी जेबें भरने में इस कदर मशगूल हैं कि किसी वस्तु की वास्तविक कीमत और बिक्री की जाने वाली कीमत पर मेल करने की आवश्यकता ही समझ रहे हैं। कोतमा में कई उत्पाद जैसे गुड़ाखू, बीड़ी ,सिगरेट ,राजश्री व अन्य गुटखा उत्पादों की वास्तविक कीमत तो उपभोक्ता और दुकानदार पूरी तरह भूल ही गए हैं और मनमाने तरीके से दो गुने या उससे भी अधिक दामो पर बेच रहे हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनता प्रोविजन कोतमा के द्वारा बड़े पैमाने पर लॉक डाउन में राजश्री गुटखा की कालाबाज़ारी की जा रही है,कई छोटे दुकानदारों और कई उपभोक्ताओं को यहां से दोगुने या उससे भी अधिक कीमत पर राजश्री उपलब्ध कराई जाती है।अब इन व्यापारियों की ऐसी कौन सी मजबूरी है, जिसके कारण इन उत्पादों को दोगुने या उससे भी अधिक कीमत पर बेचना पड़ रहा है।उपभोक्ताओं को इन उत्पादों क

जनता के हितार्थ कार्य ही मेरी पहली प्राथमिकता : सुनील सराफ

Image
Apna Lakshya News   By: Chandan Kewat कोतमा/ अनूपपुर जिले के कोतमा में समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों के दलों ने समस्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर  गरीब एवं असहाय लोगों की सेवा कर कोरोना वायरस के साथ चल रही इस विश्वव्यापी लड़ाई में जबरदस्त भूमिका निभाई, जिससे इस अदृश्य शत्रु से लड़ाई में आमजन को एक बल मिल सका। इस राजनीतिक और अहम की लड़ाई में कोरोना की लड़ाई को भुला दिया गया और इस लड़ाई में जीत किसी की भी हुई हो लेकिन हार का मुंह देखना पड़ा ,उस गरीब जनता को, जिनकी निगाहें प्रतिदिन इन दानवीरो की राह पर टिकी हुई थी कि वे आएंगे तो हम भोजन कर सकेंगे।   प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता अनूपपुर जिले में माननीय कलेक्टर महोदय सहित समस्त जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी जान पर खेलकर इस भीषण महामारी की परवाह किए बिना बखूबी अपना फर्ज निभाया है लेकिन प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है कि इस बुरे दौर में बहुत से ऐसे परिवार हैं,जिनका आज लगभग डेढ़ से दो महीने से किसी भी प्रकार से आय का साधन नहीं है और इस लंबे लॉक डाउन की अवधि में कुछ पहले की बचाई हुई राशि और कुछ वितरित किए गए खाद्य सामग्री का प्रयोग कर

एक करोड चार लाख का मादक पदार्थ गांजा जप्त: सतना

Image
Apna Lakahya News By: Kanchan Khare   सतना पुलिस को मिली  बडी सफलता,आठ  क्विंटल मादक पदार्थ गांजा सहित 5 आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक  रियाज इक्बाल अतिरिक्त पुलिस गौतम सोलंकी के कुशल निर्देशन एस डीओ पी मैहर हेमंत शर्मा मार्गदर्शन थाना प्रभारी मैहर देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं क्राइम टीम को तत्परता से मिली सफलता आठ क्विंटल मादक पदार्थ गांजा कीमती एक करोड चार लाख रुपये एवं परिवहन मे प्रयुक्त ट्रक क्रमांक CG- 04- DA- 3388 कीमती 30 लाख रुपये कुल मसरुका कीमती एक करोड चौतिस लाख रुपये का जब्त सतना पुलिस की इस बड़ी कामयाबी के लिए पुलिस महानिरीक्षक महोदय रीवा जोन रीवा एवं पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा उल्लेखनीय सफलता पर पूरी टीम को करेंगे पुरस्कृत किया गया विगत दिनों थाना उचेहरा मे गांजे और शराब की अवैध खेप पकड़े जाने के उपरांत गिरफ्तार शुदा आरोपियों से पूंछताछ के दौरान प्राप्त महत्तवपूर्ण तथ्यों के आधार पर श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक सतना एवं श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन एवं श्री हेमंत शर्मा एसडीओपी मैहर थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे थाना पुल

आपदा प्रबन्धन समिति में गरीबों को भोजन देने का जिम्मेदारी साहब को दी गई है पर साहब अपने कुछ खास मित्रो का ज्यादा ख्याल करते दिखे ये वही है जिनके ऊपर घोटालों की लम्बी लिस्ट तैयार है,

Image
दैनिक अपना लक्ष्य  By: Nilesh Dwivedi   शहडोल : भ्रष्टाचार की चरम सीमा के सुपर हीरो डीपीसी शहडोल की कहानी कुछ इस तरह है कि शेर और बकरी एक ही घाट में पानी पी रहे हो का कहावत चरितार्थ हो रहा है कभी खिड़की ,कभी बिजली,कभी राशन तरह तरह के माँमले हैं जिन पर इनकी काली छाया इनके सफेद ऊपरी छवि को पाकसाफ दिखाने की कोशिश करते हैं  क्या कहते हैं इनके कारनामे कभी बिजली की दुकान से खिड़की-दरवाजा खरीदने का बिल  भुगतान करने पर तत्कालीन कलेक्टर , मुकेश शुक्ला ने हर आदेश,नोटशीट में लिखा कि डीपीसी नियमानुसार भंडार क्रय नियमो का करे पालन तब करे राशि खर्च। लेकिन डीपीसी ने मनमानी करते हुए खरीदी  कार्य किया और खुद बनवाए फर्जी बिल और किया भुगतान भठिया मॉडल स्कूल में डी एम एफ सप्लाई का पहला बिल बिल की राशि- 145000.00 विक्रेता- स्टार लाइट ,जी डी काम्प्लेक्स बुढार टिन न.23619162068 डीलर है-बल्ब ट्यूब लाइट बिजली समान का जबकि बिल भुगतान हुआ है लोहे के खिड़की और दरवाजे का जिसका न तो वह काम करता है और न ही उसका पंजीयन है बिल न.793 दिनांक की जगह है खाली स्थान बिल पास करने की इतनी जल्दबाजी थी की बिना दिनांक के अधूरे बिल

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

Image
Apna Lakshya News  उज्जैन। शहर के महाकाल मंदिर के बाहर बुधवार सुबह उस समय हंगामा मच गया, जब लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस के विधायक महेश परमार और विधायक मनोज चावला को पुलिस ने उनके समर्थकों सहित गिरफ्तार कर लिया। दोनों विधायक भाजपा सरकार की नाकामी को लेकर भोपाल तक किसान मजदूर अन्याय यात्रा निकालना चाह रहे थे। पुलिस ने हाथ-पैर पकड़कर विधायकों को गाड़ी में बिठाया। कांग्रेस के तराना विधायक महेश परमार और आलोट विधानसभा सीट से विधायक मनोज चावला अपने पांच समर्थकों के साथ भगवान महाकाल के दर्शन कर भोपाल के लिए पैदल यात्रा निकालना चाह रहे थे, जिसकी उन्होंने अनुमति भी ली थी। कांग्रेस के विधायकों और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने महाकाल मंदिर से आगे जाने से रोक दिया। इस बात से नाराज विधायक कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर के सामने ही धरने पर बैठ गए। विधायकों का कहना था कि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है। प्रशासन चाहे तो वह उन्हें गोली मार दे, लेकिन वह पैदल यात्रा निकाल कर ही रहेंगे। विधायकों की जिद को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही विधायक यात्रा निकालने की बात को लेकर अड़े रहे

होशंगाबाद जिले मे महुआ फूल बना ग्रामीणो के लिए पीला सोना, खुशहाल हुए आदिवासी परिवार

Image
  Apna  Lakshya  News                                                                        💥होशंगाबाद जिले मे महुआ फूल बना ग्रामीणो के लिए पीला सोना, खुशहाल हुए आदिवासी परिवार                                          💥 किसी ग्रामीण को मिले  70  हजार तो किसी को मिले  35 हजार   💥वन विभाग से पंजीकृत व्यापारी बनवारी राठौर खरीद रहे समर्थन मूल्य  35 प्रति किलो की दर से महुआ                                      💥आदिवासी सरस्वती बाई ने 10  किवंटल आदिवासी मुन्नीलाल ने कमाये  70 हजार रुपए                 होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले मे वनोपज महुआ फूल की अधिक मात्रा मे पैदावार होने के कारण यह महुआ फूल इस समय ग्रामीणो के लिए   किसी पीले सोने से कम नजर नही आ रहा है । कोरोना कोविड 19 के संक्रमण के चलते जहा देश मे लाॅकडाउन घोषित है वही जंगलो मे के ग्रामीण क्षेत्रो मे सन्नाटा पसरा हुआ है । इन क्षेत्रो मे रहने वाले वनोपज के सहारे अपना जीवनबसर करने वाले आदिवासी ग्रामीणो के चेहरो पर उस समय मुस्कान देखी गई जब उनके द्वारा संग्रहण किये गये महुआ फूल के विक्रय से उनके पास हजारो रूपये आये।