Apna Lakshya News By: Chandan Kewat कोतमा/ अनूपपुर जिले में कोने कोने में राजश्री और अन्य उत्पादों पर जबरदस्त बाजार गर्म है।पिछले लगभग डेढ़ से दो महीनों में आम जन अपने घरों पर बैठकर अपनी आमदनी का साधन पूर्णतया बन्द कर लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं और इसी लॉक डाउन में बड़े व्यापारी अपनी जेबें भरने में इस कदर मशगूल हैं कि किसी वस्तु की वास्तविक कीमत और बिक्री की जाने वाली कीमत पर मेल करने की आवश्यकता ही समझ रहे हैं। कोतमा में कई उत्पाद जैसे गुड़ाखू, बीड़ी ,सिगरेट ,राजश्री व अन्य गुटखा उत्पादों की वास्तविक कीमत तो उपभोक्ता और दुकानदार पूरी तरह भूल ही गए हैं और मनमाने तरीके से दो गुने या उससे भी अधिक दामो पर बेच रहे हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनता प्रोविजन कोतमा के द्वारा बड़े पैमाने पर लॉक डाउन में राजश्री गुटखा की कालाबाज़ारी की जा रही है,कई छोटे दुकानदारों और कई उपभोक्ताओं को यहां से दोगुने या उससे भी अधिक कीमत पर राजश्री उपलब्ध कराई जाती है।अब इन व्यापारियों की ऐसी कौन सी मजबूरी है, जिसके कारण इन उत्पादों को दोगुने या उससे भी अधिक कीमत पर बेचना पड़ रहा है।उपभोक्ताओं को इन उत्पाद...