अवैध नशीली दवा 480 शीशी ओंरेक्स सिरप कीमती लगभग 60हजार एवम् एक बिना नंबर का ऑटो वाहन कुल रू2.60लाख का मसरूका जब्त

थाना ताला जिला सतना (मप्र)


नशे के खिलाफ थाना ताला की कार्यवाही


घटना विवरण : मुखबिर से सूचना मिली कि एक ऑटो बिना नंबर का जा रहा है जिसमें नशीली दवाई लगी हुई है मौके पर थाना प्रभारी ताला द्वारा स्टाफ लेकर रेड किया गया। ऑटो वाला ऑटो छोड़कर भागने लगा जिसे रेड कर पकड़ा गया, जिसकी तलाशी ली गई तलाशी लेने पर 4 कार्टून में ओनेक्स सिरप अवैध नशीली दवाई प्राप्त हुई।दस्तावेज मांगने पर आरोपी द्वारा दस्तावेज नहीं दिखाया गया।थाना मे अपराध धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम 1949 कायम कर विवेचना मे लिया गया।



गिरफ्तार आरोपी नाम एवं पता :
1) राजकिशोर खटीक उर्फ गोलू पिता स्व रामलाल खटीक निवासी बेला गोविंदगढ़ मार्ग सतना।


जब्त सामग्री : ऑटो में 4कार्टून कुल 480 शीसी ONEREX सिरप कीमती लगभग 60हजार रु नशीली दवा पायी गई जिसे मय ऑटो कीमती 2लाख बिना नंबर की जप्त किया।कुल मसरुका कीमती 2.60लाख रु का जब्त।


सराहनीय भूमिका : सम्पूर्ण कार्यवाही मे उप निरी. कपूर
त्रिपाठी थाना प्रभारी ताला, स.उ.नि. बी एल रावत प्रधान आरक्षक हेमचंद्र सिंह आरक्षक प्रमोद पांडे ।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी