बिज़नेस रजिस्ट्रेशन के बिना ही संचालित हो रहा वाटर फिल्टर प्लांट

 


प्लांट से   सप्लाई हो रहा बिना फिल्टर का पानी



मैंहर - हरदुआ में स्थित वाटर प्लांट के द्वारा  बिना फिल्टर किया हुआ पानी मैंहर में वितरित किया जा रहा है वाटर मोन्टेन के नाम  से प्रचलित है ना तो  कंपनी  का कोई रजिस्ट्रेशन है और ना ही कोई कागज है अपने तीजोरिया भरने के  चक्कर मे वाटर प्लांट संचालक  व्यस्त हो गया जब संचालक से जानकारी ली गई कि आप के प्लांट में कोई कैमिस्ट है जो कि वाटर को प्योर करने का फार्मूला बताया होगा लेकिन संचालक इटने में ही घबराहट में उत्तर दिया कि प्राइवेट कॉमिस्ट कोई यादव जी है जबलपुर से आते है सप्ताह में एकबार यानी कहा जाए संचालक को इतना भी नही मालूम कि कॉमिस्ट नही कैमिस्ट बोला जाता है इतने में ही कहा जा सकता है कि कंपनी टोटल फर्जीवाड़े में संचालित हो रही है ना तो कंपनी का कोई रजिस्ट्रेशन और ना ही वाटर प्लांट का कोई साइन बोर्ड अपने प्लांट  पर लगाया गया  ही है साथ ही लोगो की शिकायत है कि  बिना फिल्टर का पानी  कई बार लोगो को पिलाया जा चुका है  बोलने पर भी प्लांट संचालक की मनमानी का शिकार हो रहा आम जन मानस बरसात के समय लोगो को कई भयंकर बीमारियां भी होती है  यदि इस समय  लोगो को बिना  फिल्टर किया गया पानी पिलाया जाए तो भयंकर बीमारियां भी हो  सकती है पानी की शुध्दता की जांच प्रतिदिन करवाना चाहिए लेकिन प्लान्ट संचालक के द्वारा बताया गया कि  इस वाटर प्लांट में हफ्ते में सिर्फ एक दिन की चेकर आता है और पूरे हफ्ते का पानी जांच कर कर चला जाता है


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी