इंदौर-नाबालिग से दुष्कर्म के प्रकरण के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
APNA LAKSHYA NEWS
-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा मुंबई से किया गया आरोपी को गिरफ्तार।
- आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिये मुम्बई मे अपना नाम बदलकर कर रहा था निवास।
- आरोपी की तकनीकी आधार पर जानकारी निकालकर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
इंदौर - फरियादिया द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र के रीजलन पार्क मे करीब 5 साल पूर्व मे आरोपी संदीप ने नाबालिक लडकी से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिये थे।फरियादीया की रिपोर्ट पर से थाना राजेन्द्र नगर पर आरोपी संदीप पिता सुभाष जाति विश्वकर्मा निवासी ग्राम दीक्षितपुर ठेकमा जिला आजमगढ, उत्तरप्रदेश हाल- मुम्बई अंधेरी ईस्ट के विरूद अप.क्र. 558/2019 धारा 376(2)(N)भा.द.वि. 5(L//6 पास्को एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । वरिष्ठ अधिकारी गण द्वारा आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।घटना के फरार आरोपी का मुम्बई अंधेरी ईस्ट का पूर्ण पता नही होने से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना राजेन्द्र नगर मे एक टीम गठित की गयी।टीम में उप निरी0 गोकुल अजनेरिया, आर. 3763 कृष्णचंद शर्मा व आर. 848 सुधीर भदौरिया को लगाया गया तथा आरोपी के पूर्व मोबाईल नम्बर द्वारा आरोपी के बारे में तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई।जिसकेआधार पर टीम द्वारा मुम्बई अंधेरी ईस्ट डेरा डालकर लगातार तीन चार दिन तलाश कर आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिये मुम्बई मे अपना नाम बदलकर कर रह रहा था जिसे थाना राजेन्द्र नगर की टीम द्वारा काफी लगन व मेहनत से कार्य कर आरोपी को गिरफ्तारी करने मे सफलता प्राप्त की गयी।