कोल माफिया पुनः अवैध कोल व्यापार में सक्रिय,प्रशासन करे सख्त कार्यवाही-आज़ाद
शहडोल। जिले भर मैं चोरी छुपे चल रहे रेत, कोल माफिया व्दारा कोयला चोरी एवं जुआ- सट्टा कबाड़ जैसे अपराधों पर सख्ती से पाबंदी लगनी चाहिए ।*
*यह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीआजाद बहादुर सिंह ने कही* *उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री कमलनाथ जी के सख्त निर्देश के बाद भी जिले में यह सुनने को मिल रहा है। चोरी छुपे* रेत एवं कोयला चोरी सहित जुआ सट्टा कबाड़ का अवैध कारोबार संचालित है ।*कोल माफिया पुनः अवैध कोयला ब्यापार मे सक्रियहै उन पर सख्त कार्रवाई कि आवश्यकता।
*उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने प्रदेश की कमान संभालते ही पूरे मध्यप्रदेश के पुलिस एवं जिला प्रशासन को यह निर्देश दिये थे कि जिले में कोई भी अवैध कार्य संचालित नहीं होंगे।*
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कुछ ऐसे तत्व जो कांग्रेश को बदनाम करने की साजिश के तहत यह अवैध कार्य चोरी छुपे संचालित कर रहे हैं* जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के शासन से चले आ रहे रेत ,कोयला चोरी जुआ- सट्टा कबाड़ जैसे अपराध अभी भी जिले में संचालित है। इस पर सख्ती से कार्रवाई करने की आवश्यकता है
उन्होंने जिला एवं पुलिस प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा ऐसे अवैध कार्यों पर तत्काल अंकुश लगाने के साथ ही इस अवैध कार्य में समलैंगिक व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का कार्य करने की हिम्मत न जुटा सके।
उन्होंने आगे कहा कि कुछ ऐसे लोग जो प्रदेश सरकार को बदनाम करने की नियत से अपनी सांठगांठ बैठाकर रेत, कोयला चोरी का अवैध कार्य बेधड़क करवा रहे हैं ।
उन्होंने बताया की कोयला चोरी का मामला तेजी से कोयलांचल सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बेधड़क जारी है इस पर खनिज विभाग व जिला प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करने की आवश्यकता है ।
साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से भी हां यह आग्रह किया कि वह राजस्व अमले व पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त टीम बनाकर उन सभी स्थानों पर दबिश दे जहां इस तरह के अवैध कार्य संचालित हो रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इस कार्य में शामिल है उनके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही होने की आवश्यकता है ।
उन्होंने बताया कि संपूर्ण शहडोल जिला शांति व आपसी भाईचारे के नाम से अपनी पहचान पूरे मध्यप्रदेश में बनाए हुए हैं लेकिन पिछले कुछ समय से जिले में संचालित अवैध कार्यों के कारण अपराधिक मामले बढ़े हैं ।
साथ ही उन्होंने कहा कि रेत माफिया लगातार नदियों का सीना छलनी कर रहे हैं संभाग की पहचान सोन नदी का अस्तित्व मिटाने में भी माफिया लगे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि रेत एवं कोयले की तस्करी सरेआम हो रही है किसी तरह का प्रशासनिक कसावट इन दिनों देखने में नहीं मिल रही।
उन्होंने कहा कि यह सब अवैध कार्य भारतीय जनता पार्टी के शासन के समय से चले आ रहे हैं।
जो अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे यदि 7 दिवस के अंदर इन सभी अवैध कारों पर अंकुश नहीं लगा तो कांग्रेश जन स्वयं इस पूरे मामले को आदरणीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाकर शक्ति से कारवाही कराने का पूरा प्रयास करेंगे ताकि जिले की शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था पटरी पर चलती रहे
यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हुसैन अली ने दी है