मैंहर माँ शारदा ट्रांसपोर्ट के ट्रक खूँखार पता नही रास्ते में कब कर देगे किसका संघार

Apna Lakshya News


मैंहर सीमेन्ट में पिपराहट से भदनपुर सीमेंट प्लांट तक चलने वाले ट्रको से सब वाकिफ है पूर्व दिनों जिस पर मैंहर की एसडीएम रही तन्वी हुड्डा से ऐसी लगाम लगाई थी कि उनके रहते यहां चलने वाले ट्रको में ऊपर पथ्थर नही दिखता था उनके रहते इस ट्रांसपोर्ट के कभी अपनी हदे पार नही की, आरएम ट्रांसपोर्ट के संरक्षण में पनप रहे माँ शारदा ट्रांसपोर्ट के ट्रक पिपराहट से भदनपुर के बीच मूक बधिर पशुयों के ऊपर काल बन गिरते है , यहां तक लोगो के मन में कई प्रश्न हिलोरे ले रहे है कि ये ग्रामीण सड़क है क्या मैंहर सीमेंट उद्योग के वाहन इतना वजन लेकर चल सकते है अगर चल सकते है तो पूर्व में एसडीएम मैंहर की कार्यवाही के बाद ये वाहन ट्रक बॉडी के अंदर से पथ्थर लेकर क्यो चलने लगे थे और अब फिर ट्रक बॉडी के ऊपर से चलने लगे है कि कोई पथ्थर गिर जाए कोई राहगीर दुर्घटना ग्रस्त हो जाये और मैंहर के मौजूदा एसडीएम साहब अब क्यो कार्यवाही नही कर रहे है पिपराहट से भदनपुर के बीच पेड़ पौधों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदूषण किस कदर हो रहा राहगीरों को 5किलोमीटर तक धूल की धुंध का सामना करना पड़ता है लेकिन हमारे जिले के प्रदूषण विभाग के अधिकारी श्री श्रीवास्तव मौन है लोगो का आरोप है कि शासन प्रशासन के नियम सिर्फ आम जनता के लिए है अधिकारियों को जब कभी साबित करना होता है कि नियम कायदे जिंदा है तो वो इन बड़े रसूख ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों को छोड़ एक दो ट्रक मालिको की गाड़ियां पकड़ के नियमो की खाना पूर्ती कर लेते है पूर्व में लोगो के द्वारा दी शिकायत के बाद मैंहर प्रशासन ने मामले को सज्ञान में नही लिया ये बहुत बड़ा सवाल है जो कभी हल नही होगा और क्षेत्र की आम जनता मूक बधिर पशु मैंहर सीमेन्ट के माँ शारदा ट्रांसपोर्ट के ट्रको का कहर सहते रहेंगे|


 


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी