सायबर क्राइम ब्रांच द्वारा विदेश यात्रा कराने के नाम पर झासे देकर लोगो से लाखो की धोखाधड़ी करने वाले 02 अपराधी गिरफ्तार

नागपुर में भी पंजीवद्ध हैं आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी के अपराध:-


भोपाल : दिनांक:- 24 सितंबर 2019 - पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन श्री योगेश देशमुख एवं डीआईजी भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा धोखाधड़ी के अपराधो में सलिप्त सफेदपोश अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के संबंध में दिये गये निर्देशो के पालन में सायबर क्राइम ब्राँच एएसपी श्री संदेश जैन के मार्गदर्शन में टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार विदेश यात्रा कराने के नाम पर झासे देकर लोगो से लाखो की धोखाधड़ी करने वाले 02 अपराधियों को आज केन्दीय विद्यालय क्र 02 के पास गिरफ्तार किया गया हैं। 


घटनाक्रमः- आरोपी महेश कमलाकर पिता विनायक कमलाकर निवासी विद्या अपार्टमेंट विद्याविहार कॉलोनी राणाप्रताप नगर नागपुर, महाराष्ट्र डेस्टनी फ्लाय हॉलीडेज आसिमा मॉल भोपाल ने अपने साथी शान्तनु वाघ पिता बालकृष्ण वाघ निवासी सप्तश्रृंगी निवास देहगांव रोड चनकापुर खापरखेड़ा नागपुर को साथ लेकर माह जून 2019 में आसिमा मॉल भोपाल में किराये के ऑफिस में डेस्टनी फ्लाई हॉलीडेज नाम से टूर एंड ट्रेवल्स की कम्पनी शुरु की थी। उसके द्वारा भोपाल एवं इंदौर के लगभग 31 लोगो से सिंगापुरए दुबई थाईलैण्ड एंव अन्य टूर के नाम से लगभग 24,50,000/- रुपये से अधिक राशि की धोखाधड़ी की गई तथा भोपाल से फरार हो गया था।


 घटना के संबंद्ध में फरियादी रोहित मसूरकर पिता प्रमोद मसूरकर निवासी सिटी विस्तार सनखेड़ी कोलार रोड भोपाल की रिपोर्ट पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में उक्त अपराध पंजीवद्ध कर सायबर क्राइम ब्राँच की टीम द्वारा विवेचना की जा रही हैं। 



पूर्व में आरोपी महेश कमलाकर नागपुर में  विलटेल इंवेन्ट नाम की टूर एंड ट्रेवल कम्पनीए टोटल ट्रेवल कान्सेप्ट इंटरनेशनल कम्पनीए सन टूर एशिया कम्पनीए एजयोर टूर एडवायजर में भी काम कर चुका हैं। जिसके बाद नागपुर में ही स्वंय की प्रयाग टूर प्लानर नाम से कम्पनी प्रारंभ की। जिसमें भी पीयूश हाड़गे एदेवानंद टान्डेकर, अमित धुमाल एसंदीप संभरकर, डॉ0 संदीप हटेवार,  रविन्द्र गावन्डे और मनोज पटेल के टूर पैकेजस के लगभग 20 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी की गयी हैं।


 इस संबंध में रविन्द्र गावन्डे द्वारा थाना नंदनवन जिला नागपुर में आरोपी महेश कमलाकर के विरुद्ध अपराध क्रंण् 638/19 धारा 420,406 भादवि दिनांक 10.08.19 को की गई, जिसमें आरोपी महेश कमलाकर फरार है। प्रकरण के आरोपी महेश कमलाकर के साथी शान्तनु पिता बालकृष्ण वाघ भी नागपुर में टूर एंड ट्रेवल्स संबंध में जानकारी प्राप्त हुई हैं। महेश कमलाकर का साथी शान्तनु वाघ भी नागपुर में फ्लाईंग ईगल हॉलीडे नाम से टूर एंड ट्रेवल्स की कम्पनी चलाता था तथा उसके द्वारा भी नागपुर में इसी तरह के धोखाधड़ी के 02 अपराध थाना अम्बाझिरी एंव थाना सदर जिला नागपुर में पंजीबद्ध हुये हैं। आरोपियों के पास वेंपे ीवसपकंले नाम की टूर एंड ट्रेवल कम्पनी नासिक के दस्तावेज एंव चेकबुक भी बरामद हुये हैं। जिनके संबंध में पतारसी की जा रही हैं।


पुलिस कार्यवाहीः. सायबर क्राइम ब्राँच भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात लगातार आरोपियों की तलाश पतारसी की गई। घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किये गये। आरोपियों की पतारसी के दौरान आज मुखबिर सूचना के आधार विदेश यात्रा कराने के नाम से झासे देकर लोगो से लाखो की धोखाधड़ी करने वाले उक्त 02 अपराधियों को आज केन्दीय विद्यालय क्रण् 02 के पास गिरफ्तार किया गया हैं। 


तरीका वारदातः. आरोपीगणों  द्वारा टूर एंड ट्रेवल्स की कंपनियां बनाकर विदेश यात्रा कराने के नाम पर झासे देकर लोगो से लाखो रुपये एकत्रित कर बाद में लोगो को कम्पनी को आर्थिक नुकसान होने के कारण कम्पनी बंद करने का नोटिस देकर फरार हो जाते थे। 


आरोपियों का विवरण:-


1-  महेश कमलाकर पिता विनायक कमलाकर निवासी 03/66 विद्या अपार्टमेंट विद्याविहार कॉलोनी राणाप्रताप नगर नागपुर, महाराष्ट्र, अपराध क्र 638/19  धारा 420,406 भादवि थाना नंदनवन जिला नागपुर;महाराष्ट्र, टूर एंव ट्रेवल।


 2- शान्तनु वाघ पिता बालकृष्ण वाघ निवासी सप्तश्रृंगी निवास देहगांव रोड चनकापुर खापरखेड़ा नागपुर  थाना अम्बाझिरी एंव थाना सदर में 420 भादवि के दो अपराध टूर एंव ट्रेवल्स।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी