शायद आप भी पकड़ लें अपनी बहन, फ्रेंड या फिर गर्लफ्रेंड का कोई झूठ।
Apna Lakshya News
आज के दौर की बात की जाएं तो हम बिल्कुल भी पता नहीं कर सकते है कि कौन सही है और कौन गलत। कई बार कोई झूठ बोलता है लेकिन हम सच मान लेते है। अब अगर झूठ बोलने की बात है तो इसमें सबसे आगे लड़कियां होती है। पता है सुनने में थोड़ा बुरा लग रहा होगा लेकिन यह बात काफी हद तक सही है। ऐसे में सबसे बड़ी मुश्किल लड़कों के साथ होती है कि वह लड़कियों का सटीक झूठ नहीं पकड़ पाते है। ऐसे में हम आपको थोड़ी सी मदद कर देते है। शायद आप भी पकड़ लें अपनी बहन, फ्रेंड या फिर गर्लफ्रेंड का कोई झूठ। जिससे आप उसके और करीब जा सके।
उम्र छिपाना
कहा जाता है कि किसी लड़की से उसकी उम्र नहीं पूछी जाती है। मानो आपने उससे पूछ भी ली तो वह इस तरह आंख-मुंह बनाती है। जैसे उसकी उम्र नहीं उनका पासवर्ड पूछ लिया हो। इसके साथ ही अगर वो उम्र बताएगी तो वह हमेशा सही उम्र से कई साल खुद को छोटा ही बताएगी।
फेवरेट डायलॉग 'मैं अच्छी हूं'
जब कोई लड़की परेशान या फिर किसी मुसीबत में फंसी होती है और आप उससे मिलते है या फिर बात करते है तो वो बस एक ही बात बोलती है कि हां मै ठीक हूं। तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे में आपको थोड़ा उसे समझना होगा क्योंकि वह चाहती है कि उसके साथ कोई हो। जिससे उसका दिल का बोझ थोड़ा कम हो।
मेकअप
आज के समय में लड़कियों के लिए मेकअप को लेकर कई तरह के झूठ बोलती है जैसे अगर वो आपके साथ मेकअप शेयर नहीं करना चाहती है तो वह किसी न किसी बहाने से आपको देने के लिए मना करती है। वहीं दूसरा झूठ कई लड़कियां बोलती है कि वह बिल्कुल भी मेकअप नहीं करती है उनकी नेचुरल ब्यूटी है। ऐसे में आपको तो खुद समझ आ जाएगा कि आखिर कितना नेचुरल फेस है और कितना नहीं।
रिश्तों को छिपा कर रखना
कई लड़कियों की आदत होती है कि वह अपनी हर बात को दिल के गहराइयों तक रखती है। अब अगर किसी बेस्टफ्रेंड से मोहब्बत हो जाए तो उसे लेकर अपने दूसरे दोस्तों के कहती है कि हम लोग अच्छे दोस्त है।
ब्रेकअप से नहीं पड़ता असर
ये बात हर कोई जानता है कि लड़कियां लड़कों से कही ज्यादा इमोशनल होती है। ऐसे में अगर किसी लड़की ने सच्चा प्यार किया हो और उसका ब्रेकअप हो जाए। इसके बाद भी वह उसका इंतजार करती है कि शायद वो वापस आ जाए। वहीं दूसरी और दुनिया को दिखाने की कोशिश करती है कि ब्रेकअप से उन्हें कोई खास असर नहीं पड़ा।
वेट बताने से है डरती
कई लड़कियां ऐसी भी होती है कि कोई उनसे पूछे कि उनका वजन कितना है तो वह थोड़ी देर सोच कर कम से कम बताने की ही कोशिश करती हैं