भोपाल-इंटरनेट बैंकिंग आई.डी हैक कर उस बैंक खाते में रजिस्टर्ड नंबर की सिम बंद करा कर फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से उक्त नंबर की नई सिम प्राप्त कर बैंक खाते में अवैध आहरण करने वाले अंतर राज्य गिरोह के सदस्यों को साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Apna Lakshya News


 


भोपाल- साइबर पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।


-हैकर इंटरनेट बैंकिंग यूज करने वाले लोगों का बैंक खाता करते थे हैक।


-हैकर बैंक खाते में रजिस्ट्रेशन नंबर की सिम बंद करा कर फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से करके थे नई सिम प्राप्त।


-हैकर बड़े बिजनेसमैन को बनाते थे अपना निशाना।


-प्रकरण के अन्य तीन आरोपियों को पूर्व में ही साइबर पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार।


-आरोपियों द्वारा देश के कई राज्यों में किया गया इस तरह का अपराध घटित।


 *आरोपियो के नाम* 


1-मातादीन सिकरवार पिता इंदर सिंह सिकरवार जिला धौलपुर(राजस्थान) व्यवसाय-ट्रक ड्राइवर।



2-संजय प्रकाश पिता रामश्रंगार उपाध्याय जिला जमशेदपुर(झारखंड)व्यवसाय सीमेंट की बोरी बनाने की फैक्ट्री।



-उक्त हैकर्स की गिरफ्तारी में निरीक्षक साइबर सेल लोकपाल भदौरिया,उप निरीक्षक उमेश ठाकुर प्रा.आर 533अभिजीत,आर 1119 शमशेर सिंह की अहम भूमिका रही।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी