भोपाल-जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले चोरो को किया गिरफ्तार।
Apna Lakshya News
- जीआरपी पुलिस ने 2 चोरो को गिरफ्तार।
- चोरो में एक नाबालिग भी शामिल।
-पुलिस को मुख़बिर से सूचना प्राप्त थी कि ट्रेनों में डंडा मार कर मोबाइल चोरी करने वाले चोर बुधनी से आने जाने वाली ट्रेनों में है।
- सूचना के बाद पुलिस द्वारा बुधनी रेलवे स्टेशन से आने जाने वाली ट्रेनों को चेक किया गया।
- चेक करने पर अनिकेत उर्फ राजा उइके एवं उसके साथी आकाश को जीआरपी ने पकड़ा।
-पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ट्रेनों में डंडा मारके मोबाइल गिरा कर चोरी करना बताया।
-जीआरपी ने दोनों चोरो से विभन्न कंपनी के 20 मोबाइल जप्त किये है।
-जप्त मोबाईल की कीमत 3 लाख।
आरोपियों का नाम
1- अनिकेत उर्फ राजा पिता संतोष यूके वीके उम्र 19 साल निवासी गोंडी मोहल्ला बुधनी।
2- आकाश(नाबालिग)
जीआरपी हबीबगंज की कार्यवाई।
-उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जीआरपी हबीबगंज बीएल सेन, एएसआई विजय तिवारी,एएसआई वाय.एस ठाकुर,प्रा.आर 692 प्रहाद
यादव,प्रा.आर 180 समरजीत सिंह,आरक्षक संजय धाकड़,वीरेंद्र त्रिपाठी, महेंद्र तोमर,घनेद्र दीक्षित,मनोज श्रीवास एवं आरपीएफ होशंगाबाद के उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह,आरक्षक सुरेश और राकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।