मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा घोटालाः निगम इंजीनियरों ने किया 1000 करोड़ का भ्रष्टाचार

अपना लक्ष्य


मामला सतना नगर निगम का, एमआईसी ने पास किया लोकायुक्त से जांच कराने का प्रस्ताव


अजीत नामदेव ,


सतना ठेकेदारों से मिलीभगत कर घटिया निर्माण कार्य कराने के लिए चर्चित नगर निगम इंजीनियरों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। चौपाटी घोटाला, विद्युत उपकरण खरीदी घोटाला, अमृत पार्क घोटाले के बाद अब निगम द्वारा बीते पांच साल में कराए गए 1000 हजार करोड़ के सौंदर्गीकरण एवं निर्माण कार्य भी भ्रष्टाचार की जद में आ गए हैं। आयोजित मेयर इन कॉउंसिल की बैठक में एमआईसी के आठ सदस्यों ने महापौर ममता पाण्डेय को निगम की योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की सूची सौंपते हुए उनमें भ्रष्टाचार होना बतायासदस्यों ने एमआइसी में निगम की योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार की जांच लोकायुक्त से कराने का प्रस्ताव रखा, जिसे महापौर ने स्वीकार कर लिया। प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने कहा कि निगम के इंजीनियरों ने निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टचार किया है। पन्नीलाल चौक का सौंदर्गीकरण हो या सिविल लाइन चौक का सेल्फी प्वॉइंट, विकास के नाम पर निगम इंजीनियरों ने ठेकेदारों से मिलीभगत कर जनता का पैसा जमकर उड़ाया है। घटिया निर्माण कार्यों से जनता में आक्रोश है और वह पार्षदों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा रही है। इसलिए निगम की योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच लोकायुक्त से करानी चाहिए।


इन कार्यों के जांच की मांग


आइएचएसडीपी योजना से भवन निर्माण, मस्टर श्रमिक भर्ती में गडबडी, टेबल टेंडर में अनियमितता, सिविल लाइन- धवारी चौराहे पर फाउंटेन एवं सौंदर्गीकरण का कार्य, पन्नीलाल चौक का सौंदर्गीकरण एवं घड़ी खरीदी में अनियमितता, संबल योजना, बीपीएल कार्ड बनाने में भ्रष्टाचार, मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग की है। • गायब बीते पांच साल में नगर निगम में कई घोटाले सामने आए। जनप्रतिनिधि एवं पार्षदों ने एमआइसी एवं परिषद की बैठक में इन पर हो हल्ला भी किया। घोटाले की जांच लोकायुक्त एवं स्वतंत्र एजेंसियों से कराने कई प्रस्ताव पास किए। चौपाटी, विद्युत सामग्री एवं अमृत पार्क सहित आधा दर्जन घोटालों के जांच प्रस्ताव की फाइलें शासन को भेजी गई तो आज तक ढू लौटकर वापस नहीं आई। एमआईसी ने एक बार फिर निगम के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लोकायुक्त से जांच कराने का प्रस्ताव पास किया है।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी