MP में बारिश से 5 साल में बनी सड़कें क्षतिग्रस्त, 55 ठेकेदार ब्लैक लिस्ट
Apna Lakshya News
लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बारिश के कारण इस बार MP में 4805 किलोमीटर सड़कें खराब हो गई हैं जिनमें से 1081 किलोमीटर सड़कें पांच साल के भीतर ही बनी थीं। पांच साल की अवधि पूरी नहीं कर पाने वाली सड़कों से संबंधित 55 ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। बारिश से खराब हुई सड़कों की मरम्मत के लिए सभी परिक्षेत्र मुख्य अभियंताओं को 30 नवंबर तक खराब सड़कों की मरम्मत कर लेने की समय सीमा दी है।
पांच साल के भीतर क्षतिग्रस्त सड़कें
परिक्षेत्र -खराब सड़कें (किमी) -सुधार के लिए आवश्यक राशि (करोड़)
ग्वालियर -56.75 km -38.93करोड़
भोपाल -204.54 km -18.17करोड़
उज्जैन -258.6 km -30.52करोड़
इंदौर -37.85 km -12.24करोड़
जबलपुर -21.95 km -1.42करोड़
रीवा -50.10 km -5.32करोड़
सागर -68.60-km -30.98करोड़
NH -23.43 km -2.41करोड़
SH -360 km -90करोड़