PM किसान सम्मान निधि में, MP के 28 लाख किसानों के नाम रिजेक्ट
Apna Lakshya News
आधार कार्ड से किसानों की जानकारी मेल नहीं खाने पर केन्द्र सरकार ने नाम रिजेक्ट कर दिए हैं। पूरे प्रदेश का आंकड़ा 28 लाख है। बताया गया कि जब तक ये नाम मेल नहीं खाएंगे, तब तक किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। योजना के तहत कम जोत वाले किसानों को 6000 रुपए उनके खाते में दिए जाने हैं।
ये है मामला
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम किसान पोर्टल से किसानों की तीसरी किस्त का भुगतान किया जाना है।
पोर्टल से भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने पर प्रदेश के 28,36,487 किसानों का नाम योजना लाभ से रिजेक्ट हो गया। इसका परीक्षण करने पर मिला कि इन किसानों के नाम आधार के नाम से नहीं मिल रहे हैं।
हालांकि केन्द्र सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे किसानों के मोबाइल पर एसएमएस से नाम अपडेट करने के लिए सूचित कर रही है। लेकिन, अपेक्षित परिणाम नहीं सामने आ रहे।
जिलों को भेजे गए आंकड़े
केंद्र सरकार गलत जानकारी के कारण योजना के लाभ से वंचित किसानों को लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार को उनकी सूची भेज रही है। साथ ही कहा गया कि ऐसे किसानों का नाम आधार के नाम के अनुसार अपडेट किया जाए।
फार्मर कार्नर से होगा सुधार
केंद्र के निर्देश पर आयुक्त भू-अभिलेख कार्यालय से सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया गया कि पीएम किसान पोर्टल पर किसानों की जानकारी अपडेट कराकर तत्काल भेजा जाए ।