सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर
Apna Lakshya News
मध्यप्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल रीवा में संचालित है। इसमें सेना में जाने के इच्छुक विद्यार्थियों को आवासीय शिक्षा दी जाती है। सैनिक स्कूल में आगामी शिक्षा सत्र में कक्षा नवीं तथा छठवीं में प्रवेश के लिए पांच जनवरी 2020 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र विद्यार्थी 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर तथा रीवा में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी
मध्यप्रदेश के रीवा स्थित सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 23 सितम्बर से बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी गयी है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जाएंगे। परीक्षा के लिये पात्रता और अन्य जानकारी स्कूल की
वेबसाईट www. Sainikaschooladmission.in और www. soldierSchoolRiva.ac.in. पर उपलब्ध है
सैनिक स्कूल रीवा में शिक्षा सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिये यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाईन नम्बर 8510055577 अथवा 8510044411 पर सम्पर्क किया जा सकता है।