विश्व विख्यात माँ शारदा के दरवार में आखिर खाकी के ऊपर क्यो लग रहे आरोप
Apna Lakshya News
मध्यप्रदेश का एक छोटा सा कस्बा मैहर के त्रिकुट पर्वत पर विराजमान माँ शारदा का मंदिर विश्व भर के बावन शक्ति पीठो में एक है,यहाँ कई दैविक चमत्कार देखने को मिले है नवरात्रि में यहां उत्सव के साथ भक्तो का जनसैलाब उमड़ता है भक्तो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी सख्त रहता है जगह जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते है,
जिले के पुलिस अधीक्षक और एडिशनल खुद नौ दिन रह पूरी व्यवस्था में मोर्चा संभालते है , लेकिन इन दिनों कुछ पुलिस कर्मियों की वजह से खाकी पर आरोप लग रहे है कि पुलिस कर्मी अपने रिस्तेदारो को माँ शारदा के दर्शन कराने के लिए खाकी का रौब दूर दराज से आये दर्शनार्थियों के ऊपर झाड़ते है ऐसे आरोप शोशल मीडिया के माध्यम से खूब लगाए जा रहे है,लोगो का कहना है कि पुलिस कर्मी अपने रिस्तेदारो को खूब vip कल्चर दे ,लेकिन ऐसा कुछ न करे कि दूर दराज से आये लोगो को परेशानी हो,साक्ष्य के अनुसार रोपवे के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खगाली जाए तो मामले से वरिष्ठ अधिकारी अवगत हो जायेगे, ये कैसा न्याय है कि जगत जननी माँ के दरवार में vip vvip कल्चर विद्यमान हो रहा है जिससे आये दिन दर्शनार्थियों की संख्या घट रही है लोगो का आग्रह है की इस पर जिले के कलेक्टर महोदय विचार करें|