27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

दोस्त इस दुनिया में सैकड़ों ऐसे लोग हैं जिनकी लंबाई कम होने की वजह से वह काफी ज्यादा डिप्रेशन में रहते हैं। कई लोग 5 फुट से ज्यादा और 6 फुट से कम होने पर भी अपनी हाइट को लेकर काफी चिंता में रहते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं जो मात्र 4 फुट के हैं। लेकिन 4 फुट की उम्र में उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।



दोस्तों जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं वह लड़का कोई और नहीं बल्कि शफीक है। शफीक को छोटू दादा के नाम से जाना जाता है। शफीक की हाइट 4 फुट की है लेकिन 4 फुट की लंबाई होने के बावजूद शफीक ने काफी नाम कमाया है। शफीक के वीडियो सोशल मीडिया पर मिलियंस व्यूज चुटकियों में पा लेते हैं।



आपको बता दें कि छोटू दादा के नाम से मशहूर शफीक ने हाल ही में कुछ दिनों पहले एक 4 फुट की लड़की से निकाह किया है। इस बात की जानकारी खुद छोटू दादा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी फैंस को दी है। बता दें कि छोटू दादा यानी कि शफीक सोशल मीडिया के बहुत बड़े आईकॉनिक सुपरस्टार है। छोटू दादा की कॉमेडी का हर कोई दीवाना है और उनकी एक्टिंग हर किसी को पसंद आती है।



आपको बता दें कि छोटू दादा के नाम से मशहूर शफीक मालेगाव का रहने वाला है जो कि अपने कॉमेडी के जरिए लाखों करोड़ लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। छोटू दादा की शादी मैं उनके करीबी रिश्तेदार और करीबी दोस्त मौजूद थे। शादी वाले दिन शफीक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके लोगों को बताया कि इस बार उनकी असली वाली शादी हो रही है।



आपको बता दें कि शफीक की पत्नी भी उनके ही कद काठी के बराबर है। शफीक की लंबाई 4 फुट है तो वहीं उनकी पत्नी की लंबाई भी तकरीबन 4 फीट है। दोनों की जोड़ी को दर्शक द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। छोटू की पत्नी की तस्वीर आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं छोटू की पत्नी काफी खूबसूरत है। वैसे आपको इन दोनों की जोड़ी कैसी लगती है नहीं सकता में बॉक्स में हमें अपनी राय जरूर बताएं।


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर