6 घंटे के अंदर हत्या का आरोपी सिंहपुर पुलिस की गिरफ्त में
पत्रकार रामनरेश शर्मा सतना
सतना पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना व एसडीओपी नागौद महोदय के मार्गदर्शन में सिंहपुर पुलिस को आज दिनांक 20 /11/ 2019 को हुए हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है, उल्लेखनीय है कि आज दिनांक को सुबह 7:00 बजे लगभग,मीना कुशवाहा पति होम लाल कुशवाहा व उसकी लड़की अंजनी कुशवाहा तथा ससुर के साथ अपने गोंडा में थी उसी समय दमाद शिव शंकर कुशवाहा निवासी आमा टोला भाजी खेरा गोंडा में पहुंचा और मीना कुशवाहा से पत्नी अंजनी कुशवाहा को ले जाने के कहने लगा तब मीना कुशवाहा व उसकी बेटी अभी जाने से मना करने लगी लेकिन शिव शंकर कुशवाहा ने जिद करने लगा तब मीना कुशवाहा ने कहा कि उनके पति होम लाल जो देवेंद्र नगर गए थे वापस आ जाएं तो बेटी को तुम्हारे साथ भेज देंगे लेकिन शिव शंकर नहीं माना जब मीना ने शिव शंकर के साथ बेटी अंजनी को भेजने से मना कर दिया तो शिव शंकर ने गुस्से में आकर वहां रखे पांचा से मीना कुशवाहा के सर पर वार किया जिससे पाचे के नुकीले हिस्से मीना कुशवाहा के सर में धसने और मीना कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई इस बीच अंजनी कुशवाहा वहां बचाव करने पहुंची तो शिव शंकर कुशवाहा द्वारा अंजनी कुशवाहा को भी जान से मारने के नियत से पांचा मारा जिससे अंजनी कुशवाहा भी गंभीर रूप से घायल हो गई तब वहां उपस्थित मीना कुशवाहा के ससुर श्री कुमार कुशवाहा ने हल्ला गुहार लगाई तब वहां पड़ोसी दौड़कर आए जिनको देखकर शिव शंकर कुशवाहा पांचा वही मौके पर छोड़कर भाग गया पुलिस को सूचना मिलने पर मौके में पहुंची तथा मौके की कार्यवाही कर मृतिका के शव को पीएम कराने हेतु हॉस्पिटल रवाना किया तथा आरोपी की तलाश पता शादी शुरू की तलाश पतासाजी के दौरान विभिन्न जगहों में छापामारी की गई और अंततः आरोपी को घेराबंदी कर रोड देव बाबा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा विवेचना संबंधी आवश्यक कार्रवाई कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमांड हेतु पेश किया जाएगा।