92 केहए 92 के नायक लालकृष्ण आडवाणी, मोदी ने घर जाकर दी बधाई
नई दिल्ली - भारतीय राजनीति में 1992 का साल आयोध्या आंदोलन के नायक भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के नाम दर्ज है। आज शुक्रवार 8 नवम्बर को वे 92 साल के हो गए। इस अवसर पर पीएम स्वयं आडवाणी के घर गए और उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नडा ने भी आडवाणी के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इससे पहले ट्विटर पर पीएम मोदी ने आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के योगदान को याद करते हुए उन्हें एक राजनेता, विद्वान दी बताया। पीएम मोदी ने कहा कि आडवाणी ने भाजपा मजबूत बनाने के लिए दशकों तक काम किया !
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, विद्वान, राजनेता और देश के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक, नागरिकों को सशक्त बनाने मेंश्री लालाकृष्ण आडवाणी के योगदान को भारत सदा याद रखेगा। उनके जन्मदिन पर उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं।