आर्म्स एक्ट 25(B) के आरोपी को थाना रामपुर बागहेलान ने किया गिरफ़्तार
Apna Lakshya News
घटना विवरण:
पुलिस अधीक्षक श्री रियाज़ इक़बाल अति.पु.अ.श्री गौतम सोलंकी एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रभा किरण किरो के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुर निरी. मनोज सोनी द्वारा टीम गठित कर 10.11.19 को आर्म्स एक्ट 25(B) के आरोपी विनोद वर्मा पिता भगवानदीन वर्मा उम्र 22 वर्ष नि.रामटेकरी ट्रांसपोर्ट नगर थाना कोलगंवा को मंगलि तिराहा सज्जनपुर (रामपुर बघेलान)जिला सतना (म.प्र.) को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । आरोपी के पास से एक लोहे का धारदार हथियार बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता –
विनोद वर्मा पिता भगवानदीन वर्मा उम्र 22 वर्ष नि.रामटेकरी ट्रांसपोर्ट नगर थाना कोलगंवा जिला सतना (म.प्र.)
सराहनीय भूमिका:
उक्त कार्यवाही में निरी. मनोज सोनी, सहायक उप निरी. महेन्द्र शुक्ला ( चौकी प्रभारी रामवन)की सराहनीय भूमिका रही ।