अजित पवार को एक और झटका,2विधायकों को दिल्ली से मुंबई ले गई यूथ ब्रिगेड,महाराष्ट्र में दिलचस्प हुआ सियासी ड्रामा,दिल्ली से मुंबई वापस लौटे NCP विधायक,सोमवार सुबह दो विधायक मुंबई लौटे


महाराष्ट्र में सियासी तस्वीर मिनट दर मिनट बदलती जा रही है, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के जो विधायक भारतीय जनता पार्टी का साथ होने का दावा कर रहे थे और दिल्ली आ गए थे उनमें से दो विधायक अब मुंबई वापस आ गए हैं, NCP के दौलत दरौडा और अनिल पाटिल सोमवार सुबह मुंबई पहुंचे,दो और विधायकों का वापस NCP के खेमे में वापस आ जाना अजित पवार गुट के लिए बड़ा झटका है,दौलत दरौडा और अनिल पाटिल को एनसीपी यूथ कांग्रेस के नेता दिल्ली से वापस मुंबई लेकर आए ये विधायक हरियाणा के गुरुग्राम में रुके हुए थे, यानी अब 54 में से 52 विधायक शरद पवार के खेमे में वापस आ गए हैं, बता दें कि रविवार को भी ऐसे कई विधायक थे, जो अजित पवार के खेमे में नज़र आ रहे थे शाम होते-होते वापस शरद पवार के साथ खड़े हुए नज़र आ रहे थे.


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर