अयोध्या मामले में आज सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

Apna Lakshya News


 अयोध्या मामले में देश की सर्वोच्च अदालत आज फैसला सुनाएगी। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुबह 10.30 बजे अपना फैसला सुनाएगी। शनिवार को देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। अयोध्या मामले में फैसले को लेकर देश के सभी राज्यों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गृह मंत्रालय अयोध्या मामले में फैसले को लेकर राज्यों को सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए हैं।



आपको बता दें कि अयोध्या मामले में 40 दिनों की सुनवाई के बाद कल फैसला सुनाया जाएगा। पांच जजों की बेंच इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा। कल आने वाले फैसले को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा सख्त कर दी गई है। इस फैसले को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। राम मंदिर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। वहीं टेढ़ी बाजार से दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। वाहनों की सघन चेकिंग के बाद ही श्रद्धालुओं और आम लोगों को जाने दिया जा रहा है। अयोध्या के कोने- कोने में सुरक्षा सख्त कर दी गई है। ड्रोन की मदद से अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। उत्तर प्रदेश में अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनियों तैनात की गई है।



अयोध्या मामले को लेकर अयोध्या में धारा 144 लागू है। शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सिर्फ अयोध्या में अर्धसैनिक बलों के 4000 जवानों को तैनात किया गया है। हर संवेदनशील जगहों पर जवानों की तैनाती की गई है। देश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए राज्यों को अलर्ट किया गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सभी नेताओं और मंत्रियों से अयोध्या विवाद पर बयानबाजी नहीं करने की सलाह दी है। अयोध्या पर आने वाले फैसले के मद्देनजर रेलवे पुलिस ने भी सभी कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी है। ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।



 


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर