अयोध्या फैसला आने पर शहर मुफ्ती ने कहा कि सभी को दिली खुशी से कुबूल करना चाहिए
अलीगढ शहर मुफ्ती खालिद हमीद ने अयोध्या फैसला आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले में शांति बनाये रखने के लिए की अपील। शांति व्यवस्था कायम रखना शहर वासियों की पहली प्राथमिकता है दिल से कबूल करें कोर्ट का फेसला। अलीगढ शहर मुफ्ती मौ. खालिद हमीद ने आयोध्या मामले पर आये कोर्ट के फैसले को लेकर कहा है कि फैसला जो आया है उसे दिली खुशी के साथ कबूल करना चाहिए। उन्होंने लोगों से भाई चारा बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और सोशल मीडिया पर किसी तरह की कोई टिप्पणी या पोस्ट नहीं करें। जिससे माहौल खराब न हो। वहीँ पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रीय है चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है।