बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा


रीवा के इतिहास मे पहली बार कोर्ट का आया स्वागत योग्य कठोर फैसला


रीवा- से आज की सबसे बड़ी खबर
रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देश पर व सीएसपी शिवेंद्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में 
चोरहटा थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने दुष्कर्म पीढ़ित महज 2 वर्ष की माशूम को महज 14 दिन में दिलाया न्याय ,
बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को ट्रिपल आजीवन कारावास की सुनाई गई सजा,


रीवा पुलिस के इतिहास में हुआ पहली बार ऐसा कठोर फैसला••



जहा 2 वर्ष की मासूम के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को 12 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महिमा कछवाहा कि न्यायालय ने ट्रिपल आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, रीवा के चोरहटा थाने में अपराध क्रमांक 581 बटे 19 जिसमें शीतला प्रसाद दुबे /पिता भीमसेन उम्र- 35 वर्ष निवासी ग्राम कोटर थाना ताला जिला सतना जिसका अपराध सिद्ध पाया गया है, 



आपको बता दें कि •• 



मासूम बच्ची के मामले मे यह ऐतिहासिक फैसला घटना के महज 14 दिनों में कर दिया गया है , साथ ही आरोपी पर ₹34000/ का जुर्माना भी लगाया गया है , आरोपी के ऊपर धारा 376 एबी एवं धार 376 3 आईपीसी एक्ट दोनों में आजीवन कारावास की सजा साथ ही 5 बटे 6 पास्को एक्ट में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, घटना 10 /11/ 19 की है , जिसका आज महज 14 दिन में फैसला आने से एक बड़ा इतिहास बन गया है।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी