बरगवां पुलिस की आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही

apna Lakshya  news


*बरगवां पुलिस की आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी इस कार्यवाही में बाल अपचारी के साथ दो चोरी के मोटरसाइकिल जप्त* 


 *सिंगरौली बैढ़न :*  श्रीमान *पुलिस अधीक्षक महोदय* के दिशा निर्देशन में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक* के मार्गदर्शन में *बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी* द्वारा मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली।


 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25/11/2019 को  *मुकेश साहू निवासी कसर* जो कसर गेट मे *पान ठेला* लगाता है। उसने आकर थाने में सूचना दी कि दिनांक 23/11/19 को ठेले के पास खड़ी *मोटरसाइकिल यूपी 64 पी 7586  पैशन प्रो कोई चोर* चुरा ले गया है। जिस पर थाना बरगवां ने अज्ञात चोर के खिलाफ *अपराध क्रमांक 479/19 धारा 379 ता. ही. कायम कर* अज्ञात चोर को तलाश करने लगी।  मुखबीर द्वारा आज सूचना मिली की एक *17 वर्षीय बालक अपचारी*  *पैशन प्रो मोटरसाइकिल से घूम रहा है* जिस पर कोई नंबर नहीं है। शक के आधार पर 17 वर्षीय बालक को मोटरसाइकिल पैशन प्रो के साथ पकड़ा गया *शक्ति से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी करना कुबूल किया तथा एक अन्य  मोटरसाइकिल पैशन प्रो भी चोरी करना कुबूल किया।* उक्त विधि विरुद्ध बालक से दो मोटरसाइकिल पैशन प्रो जप्त की गई जिसकी *अनुमानित लागत 150000 रुपए* है।


*उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बालेंद्र त्यागी, सउपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, अरविंद्र चतुर्वेदी, संजीत सिंह, उमेश अग्निहोत्री, पप्पू सिंह, रामचरण सतनामी, आरक्षक संजय सिंह  परिहार, गणेश, अशोक, अमरदीप सिंह की अहम भूमिका रही।*


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर