बेखौफ दौड़ रहे गिट्टी से भरे ओवरलोड वाहन,प्रशासन बना मूक दर्शक


मैहर के बदेरा थाना क्षेत्र में इन ओवरलोड वाहनों का कहर आम जनता पर बरस रहा है चाहे वो अल्ट्राटेक वर्क्स मैहर सीमेंट में चलने वाले ट्रक हो या क्रेशरों से गिट्टी लेकर मैहर जाने वाले वाहन भटूरा से लेकर मैहर तक बेखौफ दौड़ रहे है भले खनिज अमला रेत के वाहनों को पकड़ कोरम पूरा कर रहा है लेकिन शिकायत के बाद भी भटूरा से बाया भदनपुर होकर मैहर जाने वाले गिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रको के ऊपर कार्यवाही करने का साहस नही जुटा पा रहा है, वही गिट्टी भदनपुर की घाटी में गिरती है जिसे जिम्मेदार अधिकारी प्रत्यक्ष देख सकते है जिससे आये दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे है, भटूरा भदनपुर मार्ग में दो पहिया वाहन वाले के ऊपर गिरती गिट्टी के छोटे छोटे पथ्थर हादसे का कारण बन रहे है वही राहगीरों द्वारा ड्राइवरों को अच्छे से ट्रक चलाने की सलाह देने पर ड्राइवर  राहगीरों से अभद्रता करते है और अपने रसूखदार मालिक की धमकी देते है कि रोड में चलने के लिए हम टैक्स और सबको महीना देते है वही पिछले दिनों क्षेत्र के युवायों ने एसडीएम रहे हेमकरन धुर्वे को ज्ञापन देकर इस मार्ग से स्कूल समय वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की थी जिस पर आश्वाशन मिला था लेकिन अब वो झूठा साबित हो गया है जिस कारण लोगो मे आक्रोश बढ़ रहा है,भदनपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम मैहर और बदेरा थाना प्रभारी से शोशल मीडिया के माध्यम से आग्रह किया है ऐसे वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए और वाहन और चालक दोनो को मर्यादा में चलने के लिए आदेशित किया जाए अन्यथा ग्रामीण सभी वाहनों का भदनपुर बस स्टैंड से निकलना बंद करवा दिया जाएगा|



Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी