भोपाल-जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बयान।
Apna Lakshya News
-बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी की सदस्यता पर बोले मंत्री।
-कोर्ट के फैसले में विधायक की सदस्यता का जिक्र नहीं है।
-कोर्ट ने उनकी सजा पर स्टे दिया है, सदस्यता पर नहीं।
-बीजेपी के राजभवन जाने पर कहा - विधानसभा अध्यक्ष ने नियमानुसार कार्रवाई की है।
-कोर्ट के मामले है राज्यपाल का दखल जरूरी नहीं है।
-कमलनाथ सरकार के मंत्री गोविंद सिंह के बीजेपी के 3 से 4 विधायक संपर्क में होने पर बोले जनसंपर्क मंत्री।
-इस बात की ताकीद में भी करता हूं।
-बीजेपी विधायक हमारे संपर्क में है।
-नाम बताने के सवाल पर कहा,नाम क्यों बताए,जरूरत आने पर वो विधायक सामने आ जायेंगे।
-जब फ्लोर टेस्ट या फिर बीजेपी सरकार गिराने की बात करेगी तब उन विधायकों को सामने ले आएंगे।