भोपाल में गूगल नवलेखा का धमाकेदार प्रोग्राम कराया गया
Apna Lakshya News
आज गूगल नवलेखा द्वारा बहुत ही शानदार प्रोग्राम भोपाल के डी बी में स्थित कोर्टयार्ड में किया गया जिसमे प्रदेश के जाने माने संपादक और पत्रकार उपस्थित थे जिसमे सभी को गूगल नावलेखा द्वारा आमंत्रित किया गया था
गूगल नवलेखा के बुलाने का कारण
गूगल नवलेखा ने एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करके दिया है जिसमे भारत देश के सभी संपादक अपनी न्यूज़ ऑनलाइन डाल सके और अपनी अपनी भाषा में न्यूज़ पब्लिश कर सकें इसी के बारे में बताने के लिए दिल्ली से आयी सुनीता मैडम के द्वारा प्रोग्राम को आगे बढ़ाया गया और सभी को बताया गया की गूगल नवलेखा काम कैसे करता है और किया जाता है इस प्रोग्राम में बताया गया की किस तरह से आप अपनी न्यूज़ को डाले किस तरह से अपने न्यूज़ को शेयर करें गूगल कैसे आपकी मदद करता है इन सभी बातों को अच्छे समझाने के लिए ही यह प्रोग्राम गूगल नवलेखा करती है | गूगल नवलेखा जो वेबसाइट सारे पब्लिशर्स को जो बना के देती है इसका कोई चार्ज नहीं लेती है यह हमारे देश की भाषा को बढ़ावा देने के लिया किया गया है जिससे देश का हर नागरिक ज्यादा से ज्यादा न्यूज़ ऑनलाइन पढ़ सके |
गूगल नवलेखा वेबसाइट के फायदे
गूगल नवलेखा वेबसाइट के बहुत फायदे हैं इससे छोटे पब्लिशर्स को अच्छा प्लेटफार्म बिना पैसे खर्च करे बिना मिल रहा है जहा वो अपनी वेबसाइट बनवाने में उन्हे सोचना पड रहा था | फिर यह प्लेटफार्म मिल जाने से पब्लिशर्स अपनी न्यूज़ डाल सकता है अपने न्यूज़ पेपर को वेबसाइट के माध्यम से आसानी से पब्लिक के दिमाक में डाल सकता है ब्रांड बना सकता है अपनी पब्लिसिटी कर सकता है उसके बाद गूगल नवलेखा इसमें गूगल एडसेन्स भी बहुत ही आसानी से प्रोवाइड करा देता है जहा पे पब्लिशर्स को पैसे कमाने का माध्यम और बढ़ जाता है | अगर देखा जाये तो बहुत फायदा है |
गूगल नावलेखा के लिए प्रसंशा
गूगल नवलेखा के इस प्लेटफार्म से सभी बहुत खुश हैं और सभी पब्लिशर्स के चेहरे में रौनक देखी गयी गूगल नवलेखा के इस प्लेटफार्म को सफल बनाने में इनकी टीम का है जो अपनी कड़ी मेहनत से गूगल नवलेखा और पब्लिशर्स को आपस में मिलाया और उनकी वेबसाइट बना के दिए |
गूगल नावलेखा के टीम मेंबर्स के नाम
1)भानु प्रताप सिंह
2)धीरज बर्डे
3)दुर्गेश वामनकर
4)धीरज बन्छोर
5)निशांत तिवारी
6)नीरज रघुवंशी
7)अंकित जैसवाल
गूगल नवलेखा अवार्ड
गूगल नवलेखा का जब प्रोग्राम खत्म हुआ उसके बाद अवार्ड दिया गया जिसमे अपना लक्ष्य न्यूज़ पेपर पहले नंबर पे रहा जिसमे कई सारे गिफ्ट दिए गए जिसकी हम फोटो दिखाएंगे और अपनालक्ष्य की टीम गूगल नवलेखा और उसकी टीम का धन्यवाद करती हैं