बिजली विभाग के इंजीनियर ने अपने ऑफिस में बोर्ड पर लिखा- मैं भ्रष्टाचारी नहीं हूं
Apna Lakshya News
तेलंगाना के करीमगंज में इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में एडिशनल डिवीजनल इंजीनियर पौदेती अशोक ने ऑफिस में एक बोर्ड लगा दिया है। इस पर लिखा है वह 'भ्रष्टाचारी नहीं हैं'। बता दें कि पिछले दिनों रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट गांव में एक महिला तहसीलदार को जिंदा जला दिया गया था। इसके बाद से तेलंगाना में सरकारी अधिकारिययों के बीच काफी डर देखने को मिल रहा है।