बिजली विभाग महू ,सरकार को बदनाम करने का प्रयास । यह बिल महू शहर का है ।
पिछले माह 0 रिडीग का बिल दिया गया, एवं मिनिमम बिल के पेसे ले लिये है ।
इस माह 242 मीटर खपत का बिल दिया गया । जो कि वास्तव मे 2 माह की खपत है । अर्थात माह की खपत 121 unit हुई है।
चुकि 150 unit से अधिक के बिल पर म.प्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सबसिडी नही मिलती है ।
इस कारण उपभोक्ता को सबसिडी नही मिल रही है ।
इस प्रकार बिजली विभाग सरकार की योजना से लोगो को वंचित कर सरकार के प्रति लोगो मे नाराजी है ।
म.प्र.सरकार से निवेदन बिजली विभाग पर नकेल कसे ।
संजय अग्रवाल
उपभोक्ता हित प्रहरी ।