बूढीमाई महिला समिति ने दिव्यांगों को बांटे कंबल

अनूपपुर। दिनांक नवंबर को बूढीमाई महिला मंडल समिति पुरानी बस्ती अनूपपुर के द्वारा वार्ड नं 09 में दिव्यांग छात्र वास में सभी छात्रों को निषुल्क कंबल वितरित किया गया जिसमें समिति की सभी सदस्या उपस्थित रही, सुधा शुक्ला, अर्चना शुक्ला, अंजली श्रीवस्तवव, नीतू सिंह, सीमा शुक्ला, कंचन सिंह, पदमा सिंह, संगीता सिंह, रंजना सिंह कविता सिंह, शेफाली सिंह, सरिता सिंह आदि सभी सदस्या शामिल रही।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर