चौथे दिन कराई गई पेंटिंग प्रतियोगिता चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के ।
सतना। चाइल्ड लाइन भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाई गई राष्ट्रीय परियोजना है। जिसके द्वारा मुसीबत में फंसे हुए बधाों की मदद की जाती है। चाइल्ड लाइन द्वारा प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर से 20 नवंबर तक चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें बधों के साथ अलग-अलग गतिविधियां कराई जाती हैं। इसी क्रम में रविवार को चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा शासकीय आदिवासी बालक छात्रावास धवारी में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाजिसमें बधों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार लवकुश आदिवासी, द्वितीय मनीष कुमार रावत एवं तृतीय पुरस्कार अरविंद कुमार रावत को दिया गया। कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक अनिल शर्मा व छात्रावास स्टाफ चाइल्ड लाइन टीम से समन्वयक अलका सिंह, टीम मेंबर शिव कुमार अहिरवार, जितेंद्र दिनकर, मीना वर्मा, राजकुमार सतनामी, अमोस बेग, राजकुमारी रैकवार, काउंसलर वंदना सेन, जयप्रकाश नामदेव एवं समरिटन सोशल सर्विस सोसायटी के पीआरओ पंकज उरमालिया उपस्थित रहे। आज चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के पांचवे दिन स्वच्छता पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन धवारी स्थित एक स्कूल में किया जाएगा।