छोटी बहन के साथ पहुची पीड़िता आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में

रीवा/गढ़
*लालगाँव चौकी का मामला
*किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म

 रीवा घर मे अकेली पाकर किसोरी के साथ एक युवक ने अपने दो साथियों के सहयोग से दुष्कर्म किया है पीड़िता किशोरी अपनी छोटी बहन के साथ भागकर रीवा पहुची और बुधवार देर रात महिला थाना पहुँचकर आपबीती बताई वही दुष्कर्म  की सूचना लगते ही पुलिस दबिश देकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य फरार हो गए हैं 
मिली जानकारी के अनुसार लालगाव पुलिस चौकी छेत्र अंतर्गत अटरिया निवासी मोनू सिंह, अपने साथी अजय सिंह, और मनीष सिंह, गहरवार निवासी सोनबरसा के साथ मिलकर घर मे अकेली पाकर किशोरी के साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया!आरोपियों  के द्वारा जवरजस्ती करने के बाद जान से मारने की धमकी दी गई थी, पीड़ित किशोरी पूरी घटना जब अपने माँ और पिता से बताई तो दोनों किशोरी के 
ऊपर दबाव बनाते हुए मामला दबाने के लिए कहा माता  पिता सहयोग  न मिलने के बाद किशोरी अपनी छोटी बहन को लेकर रीवा पहुंच गईं! रीवा में अपने गांव के परिचित के साथ देर। रात महिला थाना पहुची और पूरी घटना महिला थाना प्रभारी को बताई है, किशोरी ने बताया कि उसके माता पिता भयबस कार्यवाही नही चाहते थे, कि वह चुपचाप बैठ जाय लेकिन आरोपियों को सजा दिलाना चाहती है इसीलिए छोटी बहन के साथ छिप कर यहाँ आई हैं, किशोरी के साथ दुष्कर्म की जानकारी लगते ही लालगाव थाना प्रभारी दबिस देकर आरोपी मोनू सिंह को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिये गढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया हैं!!


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर