दबंग न्यूज़ लगातार मीडिया की सुर्खियों में  बनी गढ़ी जो अतिक्रमणकारियों  के अवैध कब्जे के कारण*  


आज एसडीएम धीरेंद्र सिंह एवं सीएमओ शिवांगी सिंह अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ गढ़ी का मौका मुआयना करने पहुंचे गढ़ी के अंदर रहवासियों को बने घर जो अब जर्जर है उसको खाली कर अपने घर जाने के लिए समझाइश दिया एवं पटवारियों से नोटिस बनाकर अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने के लिए भी आदेशित किए एवं अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दिया कि इस गढ़ी को खाली करें अन्यथा कुछ दिनों बाद यहां से आपको हटाया जाएगा वही गढ़ी में बने हुए  छात्रावास का भी मौका मुआयना हुआ जहां छात्रावास अधीक्षक  एवं छात्रों से बातचीत करके जानने की कोशिश किए की छात्राओं को किसी तरह छात्रावास में परेशानी तो नहीं है जहां पर छात्राओं के द्वारा बताया गया कि यहां पर किसी तरह की भी परेशानी नहीं है एवं एसडीएम धीरेंद्र  सिंह के द्वारा छात्रावास के अधीक्षक को हिदायत दी गई कि छात्राओं को मच्छरदानी एवं बिजली की रोशनी ज्यादा मिल सके ताकि बच्चियां को पढ़ने में परेशानी ना हो मौके में आर आई एवं पटवारी अनिल त्रिपाठी एवं दादू उपाध्याय  शौकत खान उपस्थित थे


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर