देश आर्थिक हालात बद से बदतर : आगा यूनुस


विकास का भोपू देश व दुनिया मे सरकार बजा रही है। दूसरी तरफ विकास का पैमाना विकास दर बीते छह तिमाही से अप्रैल- जून 2018-19 मे 8.2% से हर तिमाही मे लगातार गिरते हुए इस साल की दूसरी तिमाही जुलाई -सितंबर 2019-20 मे 4.5%  अंधकार की खाई मे जा गिरा है। यह बातें कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने कही। उन्होंने कहा कि देश आर्थिक बदहाली से बुरी तरह जूझ रहा है। इससे साफ हो गया है कि मौजूदा सरकार के पास कोई नीति तक नही है। आर्थिक हालात बद से बदतर होते जा रहे है, दूसरी तरफ जो प्याज दो तीन माह मे ₹ 15/- से बढकर ₹ 100/- के पार हो चुका है। आम आदमी महंगाई की मार से बुरी तरह त्रस्त है। लेकिन सरकार पर मानो कोई फर्क नहीं पड रहा। जनता कह रही है कि जीएं तो जीएं कैसे ?


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर