ई कामर्स कम्पनियों का विरोध करेगें व्यापारी

 


देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आव्हान पर कल समूचे भारत वर्ष में एक साथ विदेशी कंपनियों द्वारा एफडीआई नीति का उल्लंघन करने पर सामूहिक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सतना में सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर शर्मा, क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन के मंत्री संदीप जैन, किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष राम औतार चमडिया, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के मंत्री अनिल धनवानी, रेडीमेड वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष अशोक वाधवानी, सतना इलेक्ट्रॉनिक सेलर्स के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, पन्नीलाल चौक व्यापारी संघ के मंत्री उमाशंकर अग्रवाल, सतना सराफा संघ के अध्यक्ष राजीव वर्मा, मोबाइल एसोसिएशन के दीपक धनवानी, सतना डिस्ट्रिक्ट डिस्टीब्यूटर एसोसिएशन से जहीर भाई, प्लाईवुड सनमाइका एसोसिएशन से रजनीश जैसवाल, प्लास्टिक एसोसिएशन से अशोक लालवानी, सतना इलेक्टिकल एसोसिएशन के दीपक अग्रवाल, एग्रीकल्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, दूध डेयरी संघ के विजय प्रणामी, खाद्य विक्रेता संघ के मनोहर वाधवानी, शास्त्री चौक व्यापारी संघ के मनोज अग्रवाल एवं टीम कैट चैप्टर सतना कार्यक्रम संयोजक संतोष कापडी ने सभी व्यापारी प्रतिनिधि भाईयों से कार्यक्रम स्थल पन्नीलाल चौक बुधवार 20/11 /19 प्रातः 11 :00 बजे  पहुंचने की अपील की है।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर