ईओडब्ल्यू कर रहा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की जांच ,प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनियों पर रखी जा रही नजर

भोपाल। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की जांच की जा रही है। ईओडब्ल्यू द्वारा प्रोजेक्ट का काम संभाल रही सॉफ्टवेयर कंपनी एचपी (हेवलेट पैकर्ड) और प्रोजेक्ट कंसल्टेंट कंपनी प्राइस वाटर हाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) के संबंधों पर नजर रखी जा रही है। ईओडब्ल्यू द्वारा दोनों कंपनियों के पूर्व रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। इसके आधार पर ही नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के टेंडर देने में पक्षपात को जोड़ा जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के टेंडर जब 2017 में हुए थे, तब प्रदेश में नगरीय विकास विभाग के आयुक्त व सचिव का प्रभार विवेक अग्रवाल के पास था।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर