एसडीओपी मैहर हेमंत शर्मा की सादगी की कायल है लोग


✍🏻मैहर एसडीओपी हेमन्त शर्मा की सादगी पर जितना कहा जाए उतना कम है छः दिन से अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट सरलानगर में हड़ताल में बैठे श्रमिको के बीच पहुच कर श्रमिको के साथ बैठना,श्रमिको की बातों को उद्योग प्रबंधन के सामने रखना और निराकरण के लिए जोर देना, श्रमिक हित की बात करना श्रमिको को अधिकतर भा रहा है!
श्रमिको का कहना है कि अधिकतर अधिकारी पहले प्लांट के अंदर जाते है और मेहमान नवाजी करवा के बाहर हम लोगो से मिलने आते है लेकिन एसडीओपी हेमंत शर्मा एक मात्र ऐसे अधिकारी है जो पहले हम श्रमिको के बीच आते है और एक भाई की तरह बात करते है कोई पुलासिया रौब नही झाड़ते है जबकि पिछले दिनों कुछ पुलिस अधिकारियों ने हम श्रमिको के साथ गाली गलौज करके अभद्रता की थी , माना जाए तो जिसे लेकर श्रमिको के विचारों में पुलिस के प्रति नकारात्मक भावना की जगह बन गई थी! दूसरे दिन एसडीओपी मैहर पहुचे और लोगो से बात की उनके व्याहार सादगी को देख श्रमिको की बीच पुलिस को लेकर उत्पन्न नकारात्मक भावना पुनः सकारात्मक भावना में बदल गई है!



 


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर