गजट नोटिफिकेश्न के आधार पर जानकारी ।
राऊ खलघाट टोल सड़क से निकलने वाले समस्त वाहन चालको के लिये महत्वपुर्ण जानकारी(गजट नोटिफिकेश्न के आधार पर )
जो वाहन इस टोल सड़क का उपयोग दिन मे कई बार करता है, (जैसे इन्दौर धामनोद बस, इन्दौर खरगोन बस,या अन्य वाहन ) टोल फीस का देढ(1.5:गुना देकर ) पूरे माह की फीस का देड गुना देकर कितनी भी बार आ जा सकता है ।
इसी प्रकार स्थानीय वाहन चालको के लिये महत्वपुर्ण जानकारी-
जो अपने निवास स्थान आने जाने के लिये टोल के एक भाग का ही उपयोग करते है, उसे स्थानीय माना गया है, ऐसे निजी वाहन टोल फीस का 25% एवं कमर्शियल वाहन टोल फीस का 50% देकर कितनी भी बार आ जा सकते है ।
इस प्रकार की जानकारी टोल प्लाजा पर नही लगा रखी है । इस की जानकारी गजट नोटिफिकेश्न मे है ।
सलग्न नोटिफिकेशन ।