गली-गली में हो रही डीजल, पेट्रोल की अवैध बिक्री फूड विभाग के अधिकारी मौन अनूपपुर। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध

डीजल-पेट्रोल की बिक्री जोरों पर हो रही है। लोगों की मानें तो पेट्रोल टंकी से अधिक डीजल, पेट्रोल की सप्लाई खुले बाजार में होती है। जिले के खुंटाटोला, वेंकटनगर, चोलना, जमुना, भालूमाडा, फुनगा, चचाई, अमलई, संजयनगर, करपा, बेनीबारी, निगवानी, कोठी, राजनगर, रामनगर के पान, किराना, कपड़ा, सब्जी एवं अन्य व्यापारी अवैध पेट्रोल की बिक्री महंगे दाम पर कर रहे हैं। छोटे वाहन चालकों की मानें तो डीजल-पेट्रोल की बिक्री पेट्रोल टंकी से प्रति लीटर 40 से 50 रूपये महंगे दर पर दिया जाता है। एक ओर जहां महंगे वाहन मिलावटी डीजल-पेट्रोल से खराब हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर अवैध व्यापारियों द्वारा वाहन चालकों के जेब में डाका डाला जा रहा है। फूड विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इस मामले से बिल्कुल अंजान बने हुए हैं।सेंदुरी में चार किसानों के सिंचाई पंप हुए चोरीअन्य किसानों में दहशत का माहौल व्याप्त अनूपपुर। कोतवाली क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत जिला मुख्यालय से 5 किमी. दूर ग्राम सेंदुरी में चोरों ने धावा बोलकर कल 8 नवम्बर की रात सिंचाई के लिए कुआ में रखे अलग-अलग चार किसानों के मोटर पंप चोरी कर ले गये। प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसान सब्जी एवं गेहूं तैयार करने के लिए खेतों की सिंचाई कर रहे थे। सच्चाई है कि विगत कई वर्षों से किसान कुआं में मोटर पंप रखकर सिंचाई करते थे, ऐसी चोरी की घटना कभी देखने को नहीं मिली लेकिन आज चोरों ने चार पंप पार कर किसानों की नींद उड़ा दिये। ग्राम सेंदुरी के किसान प्यारे लाल राठौर, जानकी राठौर, बाल्मीक राठौर एवं नत्थू राठौर से जानकारी मिली है कि देर रात तक हम सब खेत की सिंचाई कर रहे थे और वहीं पर कुछ पल के लिए आराम करने के लिए गये कि कुआं में चालू हालत में लगे मोटर पंप चोरों ने उठा नपा जैतहरी क्षेत्र में सड़कों की हालत बद से बदतर जैतहरी। जिले के नगरपालिका परिषद जैतहरी अंतर्गत आदर्श मार्ग, तहसील तिराहा, थाना, नपा, रेलवे फाटक, बस स्टैण्ड, दुर्गादास चौराहा मुख्य मार्ग पूर्णत-जर्जर हो गई हइन मार्गों में आमजन का चलना मुश्किल हो गया है। जैतहरी नगर के लोगों ने बताया कि बरसात के समय बदहाल सड़क के चलते लोग अपने-अपने घरों से नहीं निकल पा रहे थेनगरवासियों का कहना है कि विगत तीन वर्षों से जैतहरी नगर के सड़कों में डामर, सीमेंट देखने को नहीं मिला। जबकि मध्यप्रदेश शासन एवं अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह जैतहरी नगर के विकास हेतु सरकार का तिजोरी खोल रखे हैं फिर भी उसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। ज्ञातव्य है जैतहरी नगर के लोगों की मानें तो कभी पीडब्ल्यूडी तो कभी नपा प्रशासन व प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना का बहाना बताकर सड़क निर्माण में अनदेखी किया जा रहा है। इस समस्या की शिकायत नगरवासियों द्वारा एसडीएम, तहसीलदार, पीडब्ल्यूडी एवं नपा प्रशासन से कई मरतबे की गई है फिर भी सडक निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हो रहा है। चौकस कानून व्यवस्था


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी