गोविंदगढ़ थाना प्रभारी अपराधियों में लगाम लगाने में असफल साबित हो रहे हैं

गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में चला चाकू युवक को गंभीर हालत में रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल में किया गया भर्ती


 


रीवा पुलिस जहा शहर में एक तरफ अपनी बहादुरी का डिंडौरा पीट रही है थी तो भी दूसरी तरफ अपराधी खुलेआम चाक़ूवाजी , गोलीबारी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे है रीवा जिले में जहा आज रीवा जोन आईजी चंचल शेखर अपनी पुलिस की तारीफों के फूल बांध रहे थे कि वही शहर से महज 15 किलो मीटर की दूरी पर सौरभ सिंह नाम का शातिर अपराधी सोनू सिंह पिता शिव मूर्ति सिंह निवाशी वांसा थाना गोविंद गढ़ के ऊपर चाकू से पेट मे हमला करके लहू लुहान कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घायल सोनू को परिजनों के द्वारा गोविंद गढ़ सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु ले जाया गया जहा डाक्टरो ने रीवा सजंय गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया परिजनों के द्वारा तत्काल ही रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल में घायल को उपचार हेतु भर्ती करबाया गया जहा घायल युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई हैं।



अगर देखा जाए तो गोविंदगढ़ थाने की पुलिस पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं आखिर पुलिस अपने कार्य में लापरवाही क्यों बरत रही है क्या थाना प्रभारी के बस का नहीं है गोविंदगढ़ थाना अगर है तो अपराध पर लगाम लगाने में क्यों असफल साबित हो रहे हैं आखिर क्यों छूट दे रखे है अपराधियों को आए दिन गोलीबारी चाकूबाजी जैसी घटनाएं घटित होती रहती हैं अभी हाल में विगत महीनों पहले एक व्यवसाई की रात में चोरी करने घुसे चोर ने गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी। जिस पर गोविंद गढ़ में काफी हंगामा चक्का जाम जैसी स्थिति उतपन्न हो गई थी। घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपी के नाम से fir कायम करके 307,327,294,506 ,हत्या का प्रयास का अपराध  कायम करके नामजद आरोपी की तलाश में जुट गई है ।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर