ग्वालियर मे 05 फर्जी पत्रकार गिरफ़्तार

Apna Lakshya News
मध्यप्रदेश- बडी खबर है
ग्वालियर- जिले मे पुलिस ने 5 फर्जी पत्रकारों को पकड़ लिया है, जिसमे-  दीपक तिवारी, विजय , सुभाष, भगवान बसंत और हुकुम सिंह को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है,



फर्जी पत्रकारों की टोली पकड़ी
----------------------------------------
स्टॉक ब्रोकर कंपनी के दफ्तर में खुद को न्यूज़ चैनल का स्टाफ बताकर पैसा ऐंठने आए छह लोगों को एसटीएफ ने दबोच लिया, kathait मीडिया वाले कंपनी के चेयरमैन से 3000000 ₹कि ऑडी बाजी कर rahe थे, रकम ना देने पर इसके बाद उन्होंने ₹40000 रुपए डीडी नगर से वसूले तो पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया,
 मुरार महेशपुरा के रहने वाले सूरज कौशल आईसीजी स्टॉक ब्रोकर कंपनी चलाते हैं, उनके पास बीते रोज सुबह एक युवती और तीन युवक पहुंचे  उन्होंने खुद को इंदौर के  ई एन एन मीडिया का स्टाफ बताया,  उनका कहना था कि उनकी कंपनी फर्जीवाड़ा करके चल रही है और उनके पास  प्रूफ भी है,  इस पर सूरज का माथा ठनका उसने दस्तावेज दिखा दिए, इसके बाद  कथित मीडिया वालों के ग्रुप मैं  मौजूद युवती मोनालिसा ने कहा कि वह मैटर सॉल्व कर सकती है यदि वह ₹3000000 दे, कंपनी के चेयरमैन ने भाप लिया और उसको समझते देर नहीं लगी कि सामने मौजूद लोग मीडिया के नाम पर  ब्लैकमेलर है, उसने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी इस दौरान एसटीएफ ग्वालियर की यूनिट तत्काल मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे उन्होंने पहली किस्त बतौर ₹40000 डीडी नगर में देने को कहा, इसके बाद आरोपी पहली किस्त लेने आए तो सूरज  ने पुलिस को बुला लिया,  पुलिस ने युवती को छोड़कर बाकी के 6 आरोपियों को दबोच लिया, पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विजय, दीपक तिवारी, निवासी बुजुर्ग डबरा, सुभाष,  हुकुम  सिंह चौहान भगवान और बसंत बताया है, यह आरोपी इंदौर के रहने वाले बताए जाते हैं पुलिस ने इनके आइडेंटी कार्ड और मीडिया कंपनी के बारे में जानकारी ली तो सब फर्जी पत्रकार निकले  पुलिस ने सूरज की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 384 का प्रकरण दर्ज कर लिया है.


 गिरोह की महिला ब्लैकमेलर को छोड़ा
----------------------------------------
 एसटीएफ ने जब इस ग्रुप को दबोचा तो साथ में एक मोनी लिसा युवती थी उसने बताया कि उसे कुछ पता नहीं है वह तो चैनल के चीफ एडिटर भगवान  सिंह के कहने पर न्यूज़ कवर करने आई थी, इसके बाद पुलिस  ने मोनालिसा को छोड़ दिया, साथ ही भगवान सिंह और पूरी चैनल टीम को दाखिले हवालात कर दिया

  आपने बताया
---------------------------------------
  आरोपियों के खिलाफ कंपनी मालिक की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज की गई है, यह सभी न्यूज़ चैनल के नाम पर ऑडी बाजी करते हैं इनसे और भी मामलों  की  तस्दीक की जा रही है
रवि भदोरिया, सीएसपी महाराजपुरा


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी