हायर सेकेंडरी के सामने असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, छात्र-छात्राएं परेशान फनगा। जिले के विकासखण्ड अनपपर अंतर्गत शाउमावि

फनगा। जिले के विकासखण्ड अनपपर अंतर्गत शाउमावि पोडी-चोंडी के सामने विद्यालय समय सुबह १० बजे से लेकर शाम ४.३० बजे तक दर्जनों मजनू छाप असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके चलते छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां के ग्रामीणों ने बताया है कि विद्यालय आते-जाते समय छात्राओं को देखकर आसमाजिक तत्वों द्वारा मोबाईल में अथील गानाबजाना, सीटी बजाना, फरटेि मारकर वाहन चलाने जैसे हरकत कर रहे हैं। इस हरकत के चलते यहां पढने वाले छात्र-छात्राओं को अत्यधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पोडी-चोंडी के आमजन, प्रबुद्धजनों ने भालूमाड़ा थाना प्रभारी से मांग किए हैं कि विद्यालय समय में छापामार कार्यवाही कर बिगडेल मजनुओं को कानून का सबक सिरवायें जिससे होनहार छात्र-छात्राओं के अध्ययन में बाधा उत्पन्न न हो सके।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर