हेल्थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम के तहत गतिविधियों का हुआ आयोजन

 


40 आरोग्यम केन्द्रों व जिला जेल में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण व अन्य गतिविधियां


कटनी (18 नवम्बर)- सोमवार को कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन व सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे के मार्गदर्शन में आरोग्यम कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र (40 आरोग्यम केंद्र) तथा जेल विभाग में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके तहत स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य पर चर्चा, लाफिंग, क्विज एवं योगा सम्बन्धित गतिविधियों आयोजित हुई। इन गतिविधियों में जिले भर में अनुमानित 7200 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। कार्यक्रम के नोडल ने बताया कि इस प्रकार हेल्थ जागरूकता संबंधी गतिविधियां लगातार जि़ले में संचालित होती रहेंगी एवं आरोग्यम कार्यक्रम की दर्ज पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नवाचार निरन्तर जारी रहेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए वेलनेस के अंतर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के तत्वावधान में वेलनेस गतिविधियां बेहहर मानव जीवन के स्वास्थ्य के लिये की जा रही हैं। इसके साथ ही लोगों में जनजागरुकता लाने के लिये भी कार्य किया जा रहा है।



Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर