IAS जुलानिया ने भी बेटी से जुड़ी कंपनी मैक्स मेंटाना को दिए थे अरबों के ठेके, शुरू हुई जांच


IAS विवेक अग्रवाल ने भोपाल स्मार्ट सिटी का ठेका अपने बेटे से जुड़ी कंपनी को दिया था। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने जांच तेज कर दी है। अब ऐसा ही मामला प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधेश्याम जुलानिया का सामने आया है। उन्होंने जल संसाधन विभाग में अपर मुख्य सचिव रहते अपनी बेटी लावन्या जुलानिया से जुड़ी कंपनी मैक्स मेंटाना को अरबों के ठेके दिए। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में जांच तेज कर दी है। बेटी से जुड़ी इस कंपनी को ठेके देने में जुलानिया की क्या और कैसी भूमिका रही है अब इसकी जांच शुरू हो गयी।जबकि आईएएस पंकज अग्रवाल ने जल संसाधन में आते ही हैदराबाद की कंपनी मैक्स मेंटाना को कर दिया था ब्लैक लिस्टेड, जुलानिया ने फिर से जल संसाधन में पदस्थापना कराई और बेटी से जुड़ी इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट से बाहर निकाल दिया था।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर