इज्तिमा की सुरक्षा में तैनात होंगे चार हजार जवान

दो सौ सीसीटीवी से पूरे कार्यक्रम की होगी निगरानी


अपना लक्ष्य


भोपाल राजधानी के समपी ईंटखेड़ी में होने वाले इज्तिमे की सुरक्षा के लिए चार हजार जवान तैनात होंगे।दो सौ के करीब सीसीटीवी से पूरे कार्यक्र म की निगरानी की जाएगी। पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर गश्त और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इज्तिमे में देश विदेश से लोग, धार्मिक संत, जमात पहुंचेगी। आयोजन की सुरक्षा चार लेयर में होगी। इज्तिमा के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखने हुए एडीजी आदर्श कटियार और डीआईजी इरशाद वली ने इजित्मा स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके निर्देश के बाद इज्तिमा स्थल और शहर के बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, संवेदनशील स्थान और भीडभाड़स्थानों पर नाकेबंदी कर पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। बता दें कि हर वर्ष की भांति इस साल भी ईंटखेड़ी के पास स्थित ग्राम घांसीपुरा ईंटखेड़ी में 72 वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा 22 से 25 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय एवं बाहरी क्षेत्रों की हजारों जमातें शामिल होती हैं। देश-विदेश से लाखों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के धर्मावलंबी कार्यक्रम स्थल पर आएंगे। आने जाने वाले लोगों की शहर में बैरिकेडिंग कर संदिग्ध लोगों और बाहरी वाहनों की रोककर चैकिंग की जा रही है। साथ ही होटल, लॉज धर्मशाला, रैनबसेरा आदि की चैकिंग की जा रही है। Ho vodafone सभी लोगों को निर्देश दिए गए हैं। बाहरी व्यक्ति के किसी होटल में रुकने पर उसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने को दी जाए।बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वॉड टीम भी इज्तिमा स्थल और उसके आसपास, पार्किंग स्थल, संवेदनशील स्थानों पर सघनता से । चैकिंग करेगी। शहर में बाहर से । आने वाली बसें, यात्रियों के सामान को चैक किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था में जिला बल, एसएएफ, एसटीएफ, आरएएफ, होमगार्ड, क्यूआरएफ समेत करीब 4000 कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे। टावरों से भी पुलिस जवानों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हेतु निगरानी की जाएगी। इज्तिमा स्थल पर बनाए गए अस्थाई कंट्रोल रूम से सम्पूर्ण इज्तिमा स्थल क्षेत्र में लगे 200 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। वहीं, ड्रोन कैमरे से बाहरी क्षेत्र में लगातार नजर रखी जा रही है। इज्तिमा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चार भागों में रहेगी। जिसको ए, बी, सी और डी नाम दिया है। ए-बाहरी सुरक्षा व्यवस्था, जिला पुलिस, होगमार्ड बी-आंतरिक व्यवस्था क्यूआरएफ, आएएफ, सी-पेट्रोलिंग पार्टी, जिला पुलिस बल डी-अन्य व्यवस्था जिला पुलिस, एसएएफ तैनात रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था व सहायता की दृष्टि से 22 चिन्हित स्थानों पर अस्थाई रूप से पुलिस सहायता केंद्र बनाए हैं।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर