जिला सतना (मध्य प्रदेश) पॉस्को एक्ट का आरोपी पकड़ा गया
Apna Lakshya News
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 179/19 धारा 452 354 354a 294 506 आईपीसी 7/8 पास्को एक्ट 2012 के तहत अपराध पंजीबद्ध
घटना विवरण:
दिनांक 9/11/19 को शाम 5:00 बजे थाना नयागांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेढ़ी की 10 वर्षीय बालिका अपने दुकान घर में अकेली थी माता-पिता घर के पिछवाड़े में बने बगीचे में काम कर रहे थे तभी आरोपी दीपक पटेल पिता गैली पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी टेढ़ी थाना नयागांव राजश्री गुटखा लेने के बहाने दुकान पहुंचा और घर के अंदर घुस कर नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी कर रहा था बालिका के शोर मचाने पर उसके पिताजी आ गए तो आरोपी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।नाबालिक पीड़िता के पिता के द्वारा थाना में रिपोर्ट करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 179/19 धारा 452 354 354a 294 506 आईपीसी 7/8 पास्को एक्ट 2012 का अपराध पंजीबद्ध किया गया घटना से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय चित्रकूट को अवगत कराया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक योगेंद्र जयशूर के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजेंद्र कुशवाहा परिविक्षावधीन उपनिरीक्षक रूपेंद्र राजपूत आरक्षक तानसेन आरक्षक अखिलेश आरक्षक गणेश आरक्षक श्याम सुंदर महिला आरक्षक आरती की पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश टेढ़ी,पदसखिया,लालापुर चौबेपुर,गुप्त गोदावरी में की गई जो आरोपी टेढ़ी गोदावरी के बीच जंगल की तरफ जाता हुआ दिखा जिसे पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया एवं कल न्यायालय पेश किया जाएगा।