जिम्मेदार अधिकारियों के संरक्षण में अवैध उत्खनन जारी माइनिंग टास्क फोर्स भी नही आ रही नजर


सतना/कोटर
 जिले के कोटर तहसील के बिहरा बृत्त के कैमरी पहाड़ के लखनवाह पटवारी हल्का मे जमकर हो रहा लेट्राइड का अवैध उत्खनन *पुष्ट सूत्रों* की माने तो अवैध उत्खनन करनेवाला कोई बाहरी ब्यक्ति नही गांव का सरपंच   रामराज सिंह ही बताया जा रहा है ।
लखनवाह बम्हौरी मार्ग मे कैमरी पहाड़ मे बसी बस्ती एवं स्कूल के सामने काफी गहरी खदान बन गई है जहाँ सुरक्षा के कोई इंतजाम नही है एवं खदानों मे लगे पेडों को भी खोद कर फेक दिया है ।
बताया जा रहा है की सरपंच बहुत बडा खनन माफिया है जिसे कई बार 20 - 25 लाख रुपए जुर्माना भी हो चुका है ।
इस अवैध उत्खनन मे राजस्व विभाग के कर्मचारियों ,अधिकारियों से लेकर खनिज एवं पुलिस विभाग का संरक्षण है ,अवैध उत्खनन कर लेट्राइड कहीं और खदानों के पिटपास लगाकर सीमेंट फैक्टरियों मे सप्लाई किया जाता है।



Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर