के0के0 पयासी सहायक प्रबंधक तत्काल प्रभाव से निलंबित शहडोल
शहडोल - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शहडोल द्वारा कार्यालय आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल के निर्देश के परिपालन में श्री के0के0 पयासी सहायक प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित शहडोल के सातवें वेतनमान हेतु कर्मचारियों के लिए कुल 11.58 लाख रूपये के संबंध में शिकायत की प्राथमिक जाॅच कराई गई। शिकायत जाॅच में संबंधित तथ्य प्रमाणिक होेेने के कारण श्री के0के0 पयासी सहायक प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निंलबित कर उनका मुख्यालय शाखा राजेन्द्रग्राम नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उनका जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।