खैर पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े दो बदमाश : अलीगढ़


थाना खैर पुलिस ने जरारा नहर पुल के निकट मुठभेड़ में दो बदमाशों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए बदमाशों में सुखवीर पुत्र रामवीर निवासी बगराई कलां खुर्जा जिला बुलंदशहर पैर में गोली लगने से घायल हुआ है उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका साथी शैलेन्द्र पुत्र बच्चू सिंह निवासी केसों थाना गोण्डा अलीगढ़ को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि 26 नवंबर को  कंपनी के रुपए की वसूली कर अजय पुत्र जुगेंद्र पाल सिंह निवासी भरतपुर थाना लोधा और देवेंद्र पाल सिंह पुत्र ध्यान पाल सिंह निवासी विकास नगर एटा चुंगी लौट रहे थे। खैर थाने के अंडला गांव के निकट उक्त बदमाशों ने उनसे 25 हजार रुपए और बाइक लूट ली थी। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गई बाइक सहित दो बाइक और दो तमंचा, कारतूस बरामद किए है। बदमाशो को पकड़ने में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, उ. नि. तेजवीर सिंह, शक्ति राठी, कांस्टेबल कप्तान सिंह, नरेंद्र, कीर्तिपाल सिंह, गौरव सैनी, रंजीत कुमार शामिल रहे।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर